कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय कासगंज स्थित सभागार में जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी ।
गोष्ठी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा व्यापार सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों जैसे सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, ट्रैफिक लाइटों की व्यवस्था, नो एन्ट्री में जरूरत के सामान ले जाने वालें वाहनों के लिए पास की व्यवस्था, जैबरा क्रासिंग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की ओर जोर दिया गया एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । गोष्टी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दीपकुमार पन्त, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार मलिक व यातायात निरीक्षक गणेश चौहान एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे ।