कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में किसान यूनियन कासगंज के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा किसानों के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गयी साथ ही किसानों के जमीन सम्बन्धी प्रकरणों पर जोर दिया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा किसानों को जमीन सम्बन्धी प्रकरणों में प्रशासन के सहयोग से न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया गया और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया, क्षेत्राधिकारी नगर दीप कुमार पन्त व किसान यूनियन कासगंज के पदाधिकारी / कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।