
(अधीनस्थों को थाना परिसर साफ-सफाई एवं अभिलेखों को अद्यावधिक करने हेतु दिए निर्देश)
कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा थाना कोतवाली कासगंज व थाना सहावर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर रजिस्टरों के बेहतर रखरखाव, बैरिकों व क्वाटरों का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले वादियों की फरियाद सुनकर शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त रखने एवं अभिलेखों को शीघ्र अद्यावधिक करने के निर्देश दिये ।
