BUDAUN SHIKHAR
कासगंज
रिपोर्ट -फहीम
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रिकार्ड दिनों में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को दिलाई मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा,
01.09.2019 थाना सोरों के गांव कादरवाडी में 7 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ आमिद पुत्र मुश्ताक निवासी कादरवाडी थाना सोरों खेत मे खींचकर दुष्कर्म किया गया था,
पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया गया,
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा माननीय न्यायालय से इस प्रकरण में प्रतिदिन सुनवाई हेतु अनुरोध किया गया,
न्यायालय द्वारा प्रतिदिन सुनवाई शुरू की गई तथा पुलिस द्वारा सभी गवाहों के बयान समय से कराए गए,
न्यायालय ADJ प्रथम द्वारा नाबालिक बच्ची के दुष्कर्म की घटना में संलिप्त अभियुक्त आमिद उपरोक्त को कठोर आजीवन कारावास (मृत्यु तक) की सजा एवं 2,50,000 रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया गया है,..रिपोर्ट फहीम