कासगंज : शनिवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कादरगंज स्थित गंगा घाट का निरीक्षण किया गया
जल स्तर का ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जायजा लिया गया तथा घाटों पर साफ सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग, अस्थायी शौचालय व खोया पाया/पुलिस सूचना केन्द्र की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । कावड़ियों के आने जाने के रास्ते में सुरक्षा के दृष्टिगत उचित प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।