(स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे)
कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने बुधवार को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मतगणना दिवस पर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व सभी आने जाने वाले व्यक्तियों की नियमानुसार वीडियोग्राफी व विवरण दर्ज करने सम्बंधी निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए ।