परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति अच्छा व्यवहार बनाये रखने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कासगंज: को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ग्रहण की गई, तत्पश्चात सभी पुलिसकर्मियों को परेड कराई गई ।
परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान मेस, परिवहन शाखा, गणना कार्यालय व जीडी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों को अद्यवदिक करने हेतु निर्देश दिए गए, इसके साथ ही पुलिस लाइन प्रांगण में समुचित साफ सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । परेड के दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति अच्छा व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर दीप कुमार पन्त, प्रतिसार निरीक्षक महेशचन्द्र आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *