कासगंज: एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गई । उक्त गोष्ठी के दौरान सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये –

1. गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत अपराधियों की सम्पत्ति की जाँच कर सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये ।

2. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर ले तथा उनके विरूद्ध तत्काल गैंगस्टर की कार्यवाही करे ।

3. अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध तत्काल गुण्डा अधिनियम का कार्यवाही की जाये ।

4. जिलाबदर अपराधियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये ।

5. अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रचलित अभियान (आपरेशन पहचान) के सम्बन्ध में तत्काल सभी अपराधियों का सत्यापन कराकर प्रतिदिन अपलोड करना सुनिश्चित करे ।

6. आपरेशन पाताल के अन्तर्गत अवैध शस्त्र फैक्ट्री व फैक्ट्री के संचालक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।

7. जेल से छूटे अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया जाये तथा उनके सक्रियता के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जाये ।

8. आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाये ।

9. प्रत्येक थाना की एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मन्दिरों, बाजारों, प्रशिक्षण संस्थानों में महिलाओं व छात्राओं को महिला सम्बन्धित अपराधों से अवगत कराये तथा महिला सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया जाये ।

10. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगे तथा जनता के साथ सौम्य एवं शालीनता से व्यवहार किया जाये ।

11. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के टाप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर ले तथा उनके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक की कार्यवाही करे ।

12. सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित कर ले कि मन्दिर व मस्जिदों में ध्वनि वितारक यन्त्रों की ध्वनि निर्धारित डेसिबल में हो ।

13. अवैध रूप से संचालित आटो/टैक्सी/बस स्टैण्ड को तत्काल बन्द कराकर संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये ।

14. मार्गों/सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लायी जाये ।

15. यातायात उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।

उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सहित क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी पटियाली, एवं क्षेत्राधिकारी सहावर तथा समस्त थानों के थाना प्रभारी, आरआई पुलिस लाइन व कार्यालय/शाखाओं के शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *