भीड़भाड़ वाले इलाकों से हटवाया अतिक्रमण, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सर्राफा मार्किट एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से की गई सघन चेकिंग
कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा नवरात्रि एवं रमज़ान माह के मद्देनजर कासगंज जनपद की जनता में सुरक्षा का भाव बनाने हेतु समस्त पुलिस बल के साथ कासगंज शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया, पैदल मार्च के दौरान बाजार में किये गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया, तथा फिर से अतिक्रमण करने वाले लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंधन के दृष्टिगत जनपदीय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सर्राफा मार्किट, होटल एवं ढाबों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । बिना हेलमेट 2 पहिया वाहन चालकों व 3 सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरन्तर चेकिंग अभियान चलाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पैदल मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कासगंज, वाचक पुलिस अधीक्षक, एवं थाना कोतवाली, महिला थाना आदि समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा ।