कासगंज : एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में जनपद के सभी होटल व ढाबों एवं दुकानों पर बाल श्रम एवं भिक्षावृर्ति मुक्त अभियान” के अंतर्गत श्री अशोक कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी,कासगंज, महेश बाबू और आरक्षी श्री नरेन्द्र कुमार, एसजेपीयू, पुलिस कार्यालय एवं थाना एटीएच से यशपाल,थाना सोरों से उ0नि0 मनीष कुमार, आरक्षी विनोद कुमार ,डॉ0 हरिओम वर्मा,मय टीम चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बाल श्रम एवं बाल हेतु सघन अभियान कस्बा सोरों बाजार में चलाया गया

जिसमें जनपद कासगंज से बाजार में होटल, ढाबा, दुकान अन्य आदि स्थानों में बाल श्रम करते हुए 7 बच्चे मिले। उनको बाल श्रम से मुक्त कराया गया। और साथ ही साथ चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बाल श्रम न कराये अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
