कासगंज: बुधवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस लाइन में क्वाटर गार्द, परिवहन शाखा,स्टोर व मेस आदि का निरीक्षण किया गया, साथ ही डायल-112 की गाडियों का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डायल-112 की मेडिकल किट बदलवाने एवं व्हीकल के रेस्पोन्स टाइम में और अधिक सुधार लाने हेतु डायल-112 प्रभारी को निर्देश दिये गये ।
उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस ऑफिस की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा,आंकिक शाखा,क्राइम ब्रांच, डी0सी0आर0बी0 आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया । इस दौरान साफ-सफाई तथा अभिलेखों को तत्काल अध्यावदिक करने के निर्देश दिये । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय शैलेन्द्र सिंह परिहार, प्रतिसार निरीक्षक महेशचन्द्र आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।