कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने, कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण-डूडा की शासी निकाय तथा पीएम स्वनिधि योजना की जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि विभाग द्वारा जो भी कार्य कराये जायें, उनमें पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये। जो कार्य प्रस्तावित किये जायें, उनकी मौके पर भी उतनी ही पैमायश हो, जितनी दर्शायी गई है। अधिकारियों को मौके पर भेज कर स्थलीय सत्यापन कराया जायेगा। गत वर्ष शासन द्वारा स्वीकृत हुये 09 कार्यों में से 07 पूर्ण हैं, 02 अपूर्ण क्यों हैं। नये कार्यों के प्रस्ताव सक्षम अधिकारियों से प्रमाणित कराकर ही प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्वि के अंतर्गत 08 केन्द्रीय योजनाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसी डब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से पात्रों को लाभान्वित कराये जाने हेतु नगर पालिका व नगर पंचायतों पर कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराया जाये। इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमयोगी मानधन योजना तथा श्रमिकों के लिये अन्य संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को दें। कैम्प में योजनाओं के लाभ पात्रों एवं श्रमिकों को समझा कर उनका पंजीकरण कराकर लाभांवित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दशा में प्रगति चाहिये। यह सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल, एलडीएम, एसडीएम सहावर, उद्योग, दिव्यांग सशक्तिकरण, सेवायोजन, स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी एवं नगरीय निकायों के ईओ मौजूद रहे।
————–