कासगंज: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर गुरुवार को विचार गोष्ठी की। कार्यक्रम का आयोजन शहर के नावल्टी रोड स्थित संगठन के अलीगढ मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पदाधिकारियों ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। संगठन के संरक्षक आरके सक्सेना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री ने देश को नई ऊर्जा दी थी, उन्होंने कृषि क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया। इनके कार्य एवं व्यक्तित्व समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। कार्यक्रम संचालन कवि अखिलेश सक्सेना और कवि मनोज मंजुल ने कविताओं के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृतांत को प्रस्तुत किया। मंचासीन राकेश सरन सक्सेना, नवल सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान रामशंकर सक्सेना, प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, जिला महामंत्री मुकेश सक्सेना, राधेश्याम सक्सेना, विजय सक्सेना, शैलेन्द्र मुबार, अजय सक्सेना, दीपक सक्सेना, विमल जौहरी, अंशुल जोहरी, मयंक कुलश्रेष्ठ, अतुल सक्सेना, वीरेश सक्सेना, ऋषभ सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।