कासगंज: जनपद के पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा शहीद सैनिकों की वीरनारियों तथा उनके आश्रितों को: जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी (अ0प्र0) कमाण्डर सतीश कुमार ने सूचित किया है, कि निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0, कैसर बाग, लखनऊ से प्राप्त सूचनानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न प्रशिक्षण संचालित कराया जाना है। जिसमें 480 घण्टे का इन्फाॅरमेशन टैक्नोलाॅजी प्रशिक्षण, 30 दिन का एस0एस0बी0 कोचिंग, 300 घण्टे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 180 घण्टे का कम्प्यूटर टैली कोर्स।
जनपद के इच्छुक पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियाँ तथा शहीद सैनिकों की वीर नारियाँ एवम् उनके आश्रित अपना प्रार्थना पत्र समस्त दस्तावेज मूल रूप एवं छाया प्रति के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कलैक्ट्रेट परिसर, सोरों में आकर 15 फरवरी 2023 तक जमा करा दें। हाईस्कूल एवं इन्टर की मार्कशीट व सनद, डिस्चार्ज बुक तथा भाग दो आदेश, पहचान पत्र पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिक की पत्नी, शहीद सैनिक की वीरनारी का संलग्न करना अनिवार्य है।
—————