कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा इन्फारमेशन टेक्नालॉजी प्रशिक्षण, एसएसबी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजायनिंग कोर्स, कम्प्यूटर टैली कोर्स संचालित है।
उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व उनके आश्रितों को सूचित किया है कि इच्छुक आवेदक अपना प्रार्थना पत्र हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट व सनद, डिस्चार्ज बुक तथा भाग-दो आदेश, पहचान पत्र की मूल व छाया प्रतियों के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास, सोरों रोड कासगंज में 30 अप्रैल 2023 तक आकर जमा कर दें।
————-