कासगंज: स्पर्श पेंशन मेला 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय में आयोजित होगा। मेले में मुख्यालय, उत्तर भारत एरिया, बरेली एवं स्टेशन हेडक्वार्टर, आगरा की वेटरेन्स ब्रांच की टीम आप लोंगों की सेवा में स्पर्श पोर्टल पर पेंशन पारिवारिक पेंशन में आ रही समस्याओं को दूर करने के साथ ही ई0सी0एच0एस0 स्मार्ट कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र एवं पूर्व सैनिकों के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु डिस्चार्ज बुक पी0पी0ओ0 रजिस्टर्ड मोबाइल फोन, आधार कार्ड व पैन कार्ड, फोटो, बैंक पास बुक अपने साथ अवश्य लायें। अधिक जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर 9561514428, 7839553249 तथा 05744-272002 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जनपद के सभी पूर्व सैनिक, उनकी विधवायें एवं उनके आश्रित, स्पर्श पेेंशन मेला में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें एवं मेला के आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्र्रदान करें।

 

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *