कासगंज: जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि कोविड 19 के दौरान यदि कोई पूर्व सैनिक एवं उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है तो उनके आश्रित बच्चे अपने माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र एवं डिस्चार्ज बुक के साथ उन्हें किन-किन स्त्रोतों से आर्थिक सहायता प्राप्त हुयी है, के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण सहित कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कासगंज में 20 जनवरी, 2023 तक उपस्थित होकर विवरण उपलब्ध करा दें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने बताया है कि उक्त के साथ ही आयुष्मान भारत योजना, राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं राज्य सरकार भारत सरकार की अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियां एवं उनके आश्रित अपनी डिस्चार्ज बुक के साथ योजना का लाभ प्राप्त करने सम्बन्धी विवरण कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कासगंज में 20 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध करा दें, ताकि उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित की जा सकें।
—————