कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया है कि कार्यालय में पूर्ण जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण कम्प्यूटर डाटा अपडेट नहीं हो पा रहा है।
आपको सलाह दी जाती है कि अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं पेनकार्ड, बैंक पासबुक पेंशन, पीपीओ तथा डिस्चार्ज बुक/सर्विस पार्टीकुलर आदि के मूल दस्तावेज तथा इनकी छाया प्रतियां कलेक्ट्रेट परिसर में बीएसए कार्यालय के सामने स्थित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आकर प्रस्तुत करें तथा अपना कम्प्यूटर डाटा अवश्य अपडेट करा लें।
————-