कासगंज (सू0वि0)।  जनपद के सभी पूर्व सैनिकों व मृतक सैनिकांे की पत्नियों को सूचित किया गया है कि कमाण्डर सतीश कुमार को भारतीय नौसेना में 37 साल सेवा करने के बाद सेवा अवकाश प्राप्त करने के पश्चात सरकार द्वारा उन्हंे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कासगंज के रूप में नियक्त किया गया है। उनके द्वारा 01 मई 2021 को यहां आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को यदि कोई समस्या है तो उसंके निराकरण के लिये मोबा0 नं0 7839553249 अथवा 9561514428 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *