कासगंज: पेंशनर्स हैं वरिष्ठ नागरिक, प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिये है तैयार-अपर जिलाधिकारी
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त हुये और अब पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स से हालचाल पूंछा और उनकी समस्याओं व शिकायतों की जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी ने पेंशनर्स द्वारा बताई गई समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ ही सम्बंधित विभागाध्यक्षों व आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स को यदि कहीं कोई समस्या है तो कभी भी कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। आप वरिष्ठ नागरिक हैं और हम आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर हैं।

पेंशनर्स दिवस परवरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी पेंशनर को कोषागार से यदि कोई समस्या हो तो किसी भी कार्यदिवस में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं, तत्काल उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सहायक कोषाधिकारी राजेश चन्द्र सक्सैना, कोषागार लेखाकार अमित कुमार सविता, प्रदीप साहू, सर्वेश मिश्रा तथा जनपद के आहरण वितरण अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि बड़ी संख्या मंे पेंशनर्स एवं पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
————
