कासगंज: जनपद के जो पेंशनर अपनी पेंशन कोषागार कासगंज से प्राप्त कर रहे हैं और आयकर की परिधि में आते हैं, वे अपने बचत विनियोग सम्बंधी प्रपत्र, पेनकार्ड एवं बैंक पासबुक की सत्यापित छायाप्रति 25 फरवरी 2023 तक कोषागार में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनके आयकर की गणना कर फरवरी माह की पेंशन का भुगतान समय से किया जा सके।
वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि यदि पेंशनर अपनी बचत विनियोग 25 फरवरी तक उपलब्ध नहीं कराते हैं तो कोषागार द्वारा अपने स्तर से आयकर की कटौती कर पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा। पेंशन स्टेटमेंट कोषागार की वेबसाइट से चैक किया जा सकता है।
————-