कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोविड मरीजों को आवश्यकतानुसार आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये पेटीएम द्वारा 05 आक्सीजन कन्सेंटेटर कासगंज जिला प्रशासन को गिफ्ट में दिये गये हैं। इससे मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराने में सुविधा मिलेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में आक्सीजन प्लांट शीघ्र ही बनकर तैयार हो रहे हैं। सहावर में भी आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। अब जनपद में मरीजों को आवश्यकता होने पर पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें आॅक्सीजन के लिये अन्य जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा।
