पहले फेज में जनपद के 10 ग्रामों का किया गया चयन

04 करोड़ 70 लाख की धनराशि अवमुक्त

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन कें अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित ग्रामों में गुणवत्तापरक कार्य कराया जाये तथा कार्योपरांत ग्रामों में कहंीं भी गन्दगी नहीं मिलनी चाहिये साथ ही ग्रामों के प्रवेश स्थल पर बोर्ड लगाकर कराये गये कार्य व व्यय धनराशि का विवरण को भी सार्वजनिक रूप से सुलभ किया जाये।

बैठक का संचालन करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में जनगणना के आधार पर जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या पॉच हजार से अधिक थी ऐसे 31 ग्राम चयनित किये गये थे। उक्त ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन तथा मलीय कचरा प्रबंधन हेतु कार्य कराया जाना है।

उपरोक्त में से प्रथम फेज में जनपद के 10 ग्रामों देवरी प्रहलादपुर, पचगाई, नगरिया, नदरई, मोहिनीमामूरगंज, खुसकरी, सरावल, खोजपुर, मझोला तथा सनोरीखास में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कार्य कराया जायेगा। जिस हेतु आने वाले व्यय का 70 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन तथा अवशेष 30 प्रतिशत व्यय मनरेगा तथा 15वे वित्त आयोग से किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा इस कार्य हेतु 04 करोड़ 70 लाख रूपये अवमुक्त भी कर दिये हैं।

जिसके सापेक्ष व्यक्तिगत/सामुदायिक खाद के गढढे, बायो गैस प्लान्ट, सामुदायिक स्तर के डस्टबिन, संस्थागत प्लास्टीक बैंक, कचरा वाहन, ट्राइसाइकिल, स्वच्छता कटि, कूड़ा पृथक करने हेतु आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक एकत्रीकरण स्थल, सिल्ट केचर, फिल्टर चैम्बर, तालाबों का सौन्दर्यीकरण,यू टाइप नाली निर्माण, हैण्डपम्प प्लेटफार्म/सोकपिट, मलीय कचरा प्रबंधन हेतु ट्रेचिंग, इन्सीनेटर आदि का निर्माण कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *