कासगंज (सू0वि0)पोलियो की बीमारी को जड़ से समाप्त करने तथा बच्चों को विकलांगता से बचाने के लिये रविवार 31 जनवरी को बूथ दिवस पर जन्म से 05 वर्ष तक के 03 लाख, 07 हजार, 629 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिये नगर पालिका परिसर कासगंज से पोलियो रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने संयुक्तरूप से रैली का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी माता पिता, अभिभावक अपने घर परिवार और पास पड़ोस के बच्चों को बूथ दिवस पर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटना नहीं चाहिये। आशा, आंगनबाड़ी एवं तैनात कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी लगन, जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि रविवार को बूथ दिवस के बाद टीमों द्वारा बस स्टैण्ड, ईंट भट्टों पर तथा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी जायेगी। रैली में डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश, एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश सिंह, अर्बन हेल्थ समन्वयक मौ0युसुफ, विश्व स्वा0 संगठन एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधि तथा आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।