कासगंज: पोषण पखवाड़ा (20 मार्च 2023 से 03 अपैल 2023) तक अवसर पर आज बाल विकास परियोजना सोरों में पोषण जागरूकता रैली का वृहद स्तर पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं के द्वारा आयोजन किया गया रैली बाल विकास कार्यालय से सोरों के मुख्य मार्गों पर होती हुई हरी की पौड़ी पर जाकर सम्पन्न हुई, रैली में कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जागरूकता सम्बन्धी बैनर पम्पलेट, पोषण सन्देश द्वारा जन सामान्य को यह सन्देश दिया गया कि पोषण एक महत्वपूर्ण विषय है तथा हमें मोटे अनाजों का प्रयोग कर पोषण का स्तर और अधिक बढ़ाना है, अन्तर्राष्ट्रीय मिलेटस वर्ष 2023 के सम्बन्ध में भी जन सामान्य को भी जागरूक किया गया ताकि वह मोटे अनाजो को उपयोग और अधिक बढ़ा सके, रैली में बाल विकास परियोजना की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया रैली के अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आहवान किया कि वह पोषण पखवाड़ा में अपने ग्राम में अधिकाधिक जन जागरूकता का प्रसार करें तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उसमें ग्राम की महिलाओं, किशोरियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को सम्मिलित कर पखवाड़े को सफल बनायें , इस अवसर पर मुख्य सेविका मनीषा कौशल तथा पूनमलता तथा सभी कार्यकत्री और सहायिकायें उपस्थित रहीं।
————-