कासगंज: स्वस्थ बालक बालिकाओं तथा मोटे अनाज से उत्कृष्ट व्यंजन बनाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया पुरूस्कृत।

जनपद में 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक आयोजित पोषण पखवाड़े के समापन के अवसर पर विकास भवन के विवेकानंद सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप व मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी देकर गोद भराई की तथा 6 माह के पंजीकृत शिशुओं का अन्न प्राशन कराया। 06 वर्ष तक के स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में विजेता बालक बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। परिसर में समस्त बाल विकास परियोजनाओं द्वारा लगाये गये स्टालों में मॉडल, पेंटिंग व टीएलएम-टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बनाने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित होने वाले ड्राई राशन व मोटे अनाज से उत्कृष्ट व्यंजन बनाने वाली प्रत्येक ब्लाक की तीन तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विधायक सदर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा पोषण पखवाडे़ के माध्यम से मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में बताया गया है, जिससे शरीर स्वस्थ होगा और बीमारियां दूर होंगी। सरकार द्वारा जिले में 25 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। गैस सिलेण्डर और चूल्हा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं की असुविधा को ध्यान में रखकर शौचालय बनवाये गये हैं। पात्र महिलाओं को निःशुल्क आवास दिये जा रहे हैं। प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़कर ट्यूबवैल के बिल माफ कर दिये गये हैं।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुये कहा कि आपकी पहुंच घर घर में है। आप मोटे अनाज की उपयोगिता को जनसामान्य तक पहुंचायें। जिससे बीमारियां दूर हों और आमजन का स्वास्थ्य बेहतर बने।

पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में समस्त बाल विकास परियोजनाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकायें उपस्थित रहीं।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *