बदायूँ शिखर
कासगंज: कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव के लिये जन जन तक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रचार वाहनों को मण्डलायुक्त, विधायक गणों, अध्यक्ष बृज प्रांत भाजपा एवं जिलाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। प्रचार वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस एवं अन्य बीमारियों से बचने के लिये मास्क का प्रयोग करने, साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंस तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा था।
