कासगंज: समाज कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 के प्रत्येक जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पी0सी0एस, आई0ए0एस, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना संचालित है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद के सुमन्त कुमार माहेश्वरी इण्टर कॉलेज, नदरई गेट, कासगंज में यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0सी0एस0/जे0ई0ई0, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत नवीन सत्र 2023-24 की तैयारी हेतु माह जुलाई, 2023 से नये बैच प्रारम्भ किये जा रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि नये बैच के लिये अभ्यर्थियों के रजिस्टेªशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी सम्बन्धित परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा शैक्षणिक अभिलेख की छायाप्रति लेकर किसी भी कार्य दिवस में सुमन्त कुमार माहेश्वरी इन्टर कालेज नदरई गेट, कासगंज अथवा कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन कमरा नं0 23 कासगंज या कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज में रजिस्टेªेशन करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2023 निर्धारित की गयी है।
———-