कासगंजः जिलाधिकारी की अभिनव पहल,

युवाओं को मिलेगा अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का सपना आज सामर्थ्य लाइब्रेरी के रूप में साकार हुआ। जिलाधिकारी का जब जिले में पर्दापण हुआ और उन्हें ज्ञात हुआ कि जनपद में कोई ऐसा पुस्तकालय नहीं है जो शिक्षार्थियों की प्रतिभाओं को धार दे सके, तो जिलाधिकारी ने इस दिशा में कार्य कराना आरम्भ किया और जिलाधिकारी का सपना आज सामर्थ्य लाइब्रेरी के रूप में साकार हुआ। लाइब्रेरी की स्थापना से छात्र, छात्राओं और होनहार युवाओं को बेहतरीन स्वच्छ, शैक्षिक, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो सकेगा।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज नगर पालिका परिषद कासगंज के प्रांगण में स्थित सामर्थ्य लाइब्रेरी का फीता काटकर लोकार्पण किया। उक्त लाइब्रेरी का निर्माण कुल 24 लाख, 16 हजार, 542 रू0 की लागत से कराया गया है। सामर्थ्य लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित व अत्याधुनिक सुविधाओें से लैस है। इसमें 60 से 80 लोगों के बैठने की क्षमता है। लाइब्रेरी में 06 कम्पयूटर सिस्टम, फ्री वाई फाई की सुविधा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की 598 पुस्तकें, ई. लाइब्रेरी की भी सुविधा है। सामर्थ्य लाइब्रेरी का कोई अनुचित प्रयोग रोकने व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 08 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें आगे बढ़ाने का यह एक सार्थक प्रयास है। इस लाइब्रेरी को आप सबके लिये मैंने व्यक्तिगत पूरे मन से तैयार कराया है, आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि लाइब्रेरी के नियमों का पालन करें और पूरा ध्यान अध्ययन में लगायें, साफ सफाई बनाये रखें। यहां छात्राओं के लिये अलग शौचालय की भी व्यवस्था कराई गई है। सामर्थ्य लाइब्रेरी कासगंज में लगभग 02 लाख रू0 की लागत से युवाओं और छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें यूपीएससी, एनडीए, पुलिस भर्ती, टैट, सी-टैट, पैट, लेखपाल भर्ती, समूह ग भर्ती, पीसीएस, टीजीटी, पीजीटी, एनसीईआरटी की समस्त विषयों की पुस्तकें, सीबीएससी बोर्ड एवं यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर का समस्त पाठ्यक्रम एवं अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मौजूद हैं। यदि आवश्यकता हुई तो और भी नई पुस्तकें मंगवा दी जायेंगी। लाइब्रेरी खुलने का समय प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में छात्र छात्रायें और होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी पंकज कुमार, एसडीएम न्यायिक वीके जोशी, बीएसए, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

———–

जिले में 14377 हैं वृद्वावस्था पेंशन लाभार्थी, बैंक खाता आधार से लिंक होने पर ही मिलेगी पेंशन की किश्त।

कासगंज: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 14377 लाभार्थी वृद्वावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम किश्त की धनराशि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक हैं, उनमें ही भेजी जायेगी।

वृद्वावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक से संपर्क कर अपने बचत खाते को आधार कार्ड से अवश्य लिंक करा लें, जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया जा सके।

————

स्वनिधि योजना से सम्बंधित बैठक 29 मई को।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में सोमवार 29 मई 2023 को दोपहर 12ः30 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार मंे पीएम स्वनिधि योजना के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा डा0 वैभव शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुये सम्बंधित अधिकारियों को बैठक में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

———–

दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल एवं दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी के लिये शीघ्र करें आवेदन।

 

कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि जो दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्लाइण्ड छड़ी, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र एवं बनावटी अंग कटे हाथ पैर लगवाना, कैलीपर्स, जूता आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कराकर उसके साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो लगाकर विकास भवन के कमरा नं0 13 में स्थित जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें। जिससे उपकरण उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा सके। दिव्यांग लाभार्थी की आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080-00 एवं शहरी क्षेत्र में रू0 56,460-00 से अधिक न हो।

उन्होंने बताया कि जनपद के करेक्टिव सर्जरी के इच्छुक ऐसे दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक है और कॉक्लियर इम्पलांट/करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावक लाभार्थी दिव्यांग बच्चे के आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और फोटो विकास भवन के कक्ष संख्या 13 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें। जिससे उनका शीघ्र परीक्षण कराकर करेक्टिव सर्जरी कराई जा सके।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *