कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन का परिणाम की घोषणा की तिथि से 26 वें दिन अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय की राशि यदि कोई है, तो उसका लेखा समाधान करने का एक और अवसर दिये जाने हेतु एक लेखा समाधान बैठक का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में 04 अप्रैल, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद कासगंज की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया गया है कि आप स्वयं या अपने निर्वाचन व्यय एजेंट के माध्यम से समस्त साक्ष्यों तथा रिटर्निग अधिकारी द्वारा निर्गत नोटिस के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान किया जा सके।
बैठक में प्रतिभाग करते समय अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि समस्त बिल एवं वाउचर पर हस्ताक्षर व दिनांक हो। विधिवत रूप से शपथ पत्र दाखिल किया गया हो। बैंक रजिस्टर एवं नकदी रजिस्टर के साथ दैनिक व्यय रजिस्टर पर विधिवत हस्ताक्षर हों। बैंक खाते से ही व्यय किया गया हो। बैंक खाते की विवरणी स्वयं प्रमाणित प्रति प्रस्तुत की जाये।