बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सभी निगरानी समितियों को पूर्ण सक्रिय किया जाये। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। मास्क और ग्लब्स जरूर पहनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि प्रत्येक कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर एक कर्मचारी को हैण्ड सेनेटाइजर लगाने के लिये तैनात किया जाये। समस्त कार्यालयों में सभी कार्मिक मास्क का प्रयोग करें। कार्यालयों में सभी कार्मिक सोषल डिस्टेंस बनाये रखते हुये बैठकर कार्य करें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेष न करें। कार्यालयों में यदि कोई भी व्यक्ति आता है तो पटल सहायक द्वारा कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि फील्ड के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। सभी आषा वर्कर्स घर-घर जाकर भली प्रकार सर्वे करें और गंभीर व्यक्तियों की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों तथा नगरीय क्षेत्रों में मौहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाये। अन्य प्रातों से आने वाले श्रमिकों को होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था की जाये। गर्भवती महिलायें, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, मधुमेह उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं छोटे बच्चे क्वारेंटाइन व्यक्तियों से पृथक रहें। ग्रामीण क्षेत्र में परिवार के किसी भी सदस्य में कोविड-19 के लक्षण प्रारंभ होते ही इसकी सूचना तत्काल आषा कार्यकत्री को दी जाये।
