कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत एवं उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार जनपद के मत्स्य पालकों, पशुपालकों एवं कृषकों को केसीसी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विकास खण्डों पर प्रत्येक शुक्रवार को कैम्प लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति/ वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है। कैम्पों का आयोजन आगामी 29 जुलाई 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाना है।
उक्त क्रम में 20 मई को विकास खण्ड सिढ़पुरा में प्रातः 10 बजे से कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में समस्त क्षेत्रीय बैंकों के अधिकारी तथा लीड बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य तथा जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहेंगे।