कासगंज । नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी जी की अनुसंशा पर जिला कासगंज के जितेंद्र राजपूत को उत्तर प्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री घोषित व नियुक्त किया गया,जिस उपलक्ष्य पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक जी समेत प्रदेश प्रभारी कमल पांडे प्रदेश महा संगठन मंत्री अभय कुमार प्रदेश युवा महामंत्री शिवम शर्मा तथा धर्मेंद्र लोधी प्रदेश युवा संगठन मंत्री व गोंडा जिलाध्यक्ष संतोष निषाद व युवा जिला अध्यक्ष शिवम सिंह तथा प्रतापगढ युवा जिला अध्यक्ष श्री मुकेश पांडेय व बांदा जिला युवा जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा सहित प्रदेश व जिला तथा काशी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारीयो ने खुशी प्रकट करते हुए अनेकानेक बधाई देते हुए जितेंद्र राजपूत के उज्जवल भविष्य तथा संगठन को आसमान के बुलंदियो तक पहुचाने की कामना व आशा की,जिस पर श्री जितेंद्र राजपूत ने कहा कि मै संगठन को आसमान के शिखर तक पहुचाने मे सत्य व निष्ठा से कार्य करते हुए लोगो को दिलो मे संगठन की जगह बनाने का प्रयास करूंगा।