कासगंजः उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) में विलय कर दिया गया है। योजना के अन्तर्गत 08 से 10 व्यक्तियोें के समूह गठित कर इकाई स्थापित की जायेगी। विभाग द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में पूर्व की अनुदान राशि रू0 10 हजार से बढ़ाकर प्रति लाभार्थी परिवार रू0 50 हजार अथवा प्रति व्यक्ति योजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो प्रदान किया जायेगा। शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में होगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सुधीर पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 2 लाख, 50 हजार रू0 तक बार्षिक आय वाले व्यक्तियांे तथा अनु0 जाति बाहुल्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चिन्हित ग्रामों के समूहों को वरीयता प्रदान की जायेगी। 08 से 10 व्यक्तियों का समूह गठित कर अपनी इच्छानुसार इकाई स्थापित करने एवं अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के कमरा नं0 62 र्में स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संपर्क किया जा सकता है।
————–