कासगंज: भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 में जनपद कासगंज में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम में 40 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले 23 नवीन ग्रामों का चयन किया गया है। इन ग्रामों में गैप फिलिंग कार्य जैसे पेयजल और स्वच्छता इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, ठोस व तरल अपशिष्ट निपटान सुविधाओं की स्थापना, स्कूलों और आंगनबाड़ियों व शौचालय का निर्माण और प्रमुख मरम्मत, आंगनबाड़ियों का निर्माण और सोलर लाइट एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना पूर्ण कर 23 ग्रामों को आदर्श ग्राम घोषित किया जायेगा। इनमें ब्लाक कासगंज के 03, सोरों के 03, अमांपुर के 04, सहावर के 04, सिढ़पुरा के 05 तथा ब्लाक गंजडुण्डवारा के 04 ग्राम सहित कुल 23 ग्रामों का चयन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि चयनित ग्रामों में ब्लाक कासगंज में ग्राम भामों, तिलसई कलां, मामों, ब्लाक सोरों में अगौली किराई, चांदपुरा गऊपुरा, पहाड़पुर खुर्द, ब्लाक अमांपुर में ग्राम बाछमई, जखा, वजीरपुर, रानामऊ, ब्लाक सहावर में रायों, जौहरी, सादिकपुर, अल्लाहदीनपुर, ब्लाक सिढ़पुरा में नगला भीमसेन, अजीत नगर, बल्हारपुर समौठी, गोपालपुर, लोंगपुर तथा ब्लाक गंजडुण्डवारा में ग्राम देवकली रसूलपुर अरौरा, नगला रते व सुन्नगढ़ी को आदर्श गांव बनाने के लिये चयन किया गया है।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *