कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 20 ग्रामों के विकास हेतु तैयार की गयी ग्राम विकास योजना के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारियों को भेजकर उक्त ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यो का चयन कर लिया जाये तद्नुरूप विकास योजना बनायी जाये। आवश्यकतानुसार नाली सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाईट, नाली निर्माण, नाला निर्माण, ऑगनबाड़ी केन्द्रों, वृहद रिपेयरिंग के कार्य, शौचालयों आदि का निर्माण करवाया जाये।

बैठक का संचालन करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पाण्डेय ने बताया कि 20 ग्रामों के अंतर्गत विकास खण्ड अमांपुर से ग्राम रामपुर सिद्धपुर, समसपुरडेंगरी, वारानगर, विकास खण्ड सहावर से ग्राम भिलौली, नगला नैनसुख, बढ़ारी कला, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा से ग्राम गनेशपुर भाटान, विकास खण्ड पटियाली से ग्राम पटियाली देहात, रूस्तमपुर, नगला आशानन्द, विकास खण्ड सिढ़पुरा से ग्राम मिजखुरी, ताजपुर, कल्यानी, विकास खण्ड कागसंज से ग्राम पवसरा, अथैया, विकास खण्ड सोरों से ग्राम खड़िया, कमपुर, कैण्डी, शाहपुर माफी व खलीलपुर का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, यू0पी सिडको कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ ही कुछ ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

———-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *