BUDAUN SHIKHAR

कासगंज

 

कासगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास के अंतर्गत सूडा/शासन से स्वीकृत डीपीआर की सम्बन्धित नगरीय निकायों से अपात्रों की पुनः जांच कराने के उपरांत नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा एवं नगर पंचायत बिलराम, अमांपुर, मोहनपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, भरगैन एवं सहावर में क्रमषः 606, 957, 486 एवं 304, 317, 90, 284, 89, 620, 157 लाभार्थी पात्र पाये गये हैं एवं क्रमषः 647, 343, 520 एवं 126, 242, 25, 333, 95, 204, 243 अपात्र पाये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्याषंकर पाल ने बताया कि अपात्र लाभार्थी 07 दिन के अन्दर सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अपात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगरीय निकायों के बोर्ड पर चस्पा करा दी गई हैं।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *