कासगंज (सू0वि0)। परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि योजना के अंतर्गत दी जा रही धनराशि अनुदान के रूप में है, इसमें किसी को कोई भी धनराशि देने की आवश्यकता नहीं है। इस धनराशि से केवल आवास का निर्माण किया जाना है। यदि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के लिये धनराशि की मांग करता है तो किसी को कोई धनराशि न दें और उसकी सूचना तुरंत उनके मोबाइल नं0 8573002290 पर अथवा सम्बन्घित नगरीय निकाय के ईओ या पुलिस चैकी/थाना को दें अथवा सीधे जिलाधिकारी को सूचित करें।
राज्य हज समिति द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित
कासगंज (सू0वि0)। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा मुस्लिम महिला/पुरूष कार्मिकों को कोआर्डिनेटर, सहायक हज अधिकारी, हज सहायक, मेडिकल कोआर्डीनेटर, डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ हेतु अस्थायी प्रतिनियुक्ति के लिये आनलाइन आवेदन 05 फरवरी 2021 तक मांगे गये हैं। विस्तृत विवरण एवं आवेदन वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डाट हज डाट एनआईसी डाट इन पर किये जा सकेंगे।
