कासगंज (सू0वि0)। उप कृषि निदेशक कासगंज द्वारा अवगत कराया गया है किद जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज गोदामों पर प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी तक किया जायेगा। इन समाधान दिवसों में किसानों का आधार नम्बर एवं आधार के अनुसार नाम का संशोधन किया जायेगा। इस कार्य के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। क्षेत्रीय किसान इस अवसर का लाभ उठायें।