जन सेवा केन्द्रों पर 10 व 11 अगस्त 2022 को चलेगा ई.केवाईसी कराने हेतु विशेष अभियान
16 से 23 अगस्त 2022 के मध्य डोर टू डोर सम्पर्क स्थापित कर करायी जायेगी ई.केवाईसी
कासगंजः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया जाना है कि वे अपने-अपने ग्राम में सार्वजनिक स्थानों में ई.केवाईसी से छूटे कृषकों की चस्पा सूची में अपना नाम देख कर ई.केवाईसी करालें, ई.केवाईसी नहीं कराने वाले कृषकों के खातों में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आयेगी।
उक्त जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक ने बताया है कि अभी तक जनपद में कुल 210226 कृषकों में से 147967 कृषकों की ही ई.केवाईसी हुई है और 62259 कृषक ई.केवाईसी कराने हेतु शेष हैं। ई.केवाईसी कराने हेतु जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्रों पर 10 व 11 अगस्त 2022 को विशेष अभियान चलाया जायेगा साथ ही 16 से 23 अगस्त 2022 के मध्य ई.केवाईसी से छूटे हुये किसानों से डोर टू डोर सम्पर्क स्थापित कर ई.केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। अतः उक्त अभियानों के तहत सभी लाभार्थी कृषक 25 अगस्त 2022 तक ई.केवाईसी अनिवार्य रूप से करा ले, जिससे उनके खातो में आने वाली आगामी किश्त में किसी प्रकार का व्यवधान ना पड़े।
———–