कासगंज। जनपदभर में भाजपा की ओर से प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। कासगंज शहर के मोहल्ला नाथूराम वार्ड नंबर 11 में स्थित कश्यप धर्मशाला में लोगों को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस दौरान मौजूद भाजपा नेताओं ने भी लोगों से विभिन्न जानकारी दीं। इस दौरान भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, नवल कुलश्रेष्ठ, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राकेश अग्रवाल, दुर्गेश माहेश्वरी, केपी सिंह, शरद गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रतीक माहेश्वरी, अमित राजपूत, वीरू कश्यप, अजय शर्मा, श्यामू यादव, शिवम दीक्षित, वार्ड प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।