- डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
- हैलीपेड पर हैलीकाप्टर उतार कर कराया गया रिहर्सल
कासगंज: प्रधानमंत्री जी द्वारा तहसील पटियाली के दरियावगंज क्षेत्र में फायर स्टेशन के सामने जनसभा होना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये सख्त निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसपीजी अधिकारियांे द्वारा भी प्रधानमंत्री जी के संभावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर समस्त तैयारियों का जायजा लिया गया। हैलीपेड पर हैलीकाप्टर उतारने का रिहर्सल कराया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फूड सेफ्टी से लेकर ग्राउण्ड, हैलीपेड, मंच तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं में पूर्ण सतर्कता बरतने और सुरक्षा पर पूरा ध्यान देते हुये मंच आदि का कोविड प्रोटोकाल के तहत सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हरि शंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।