मत्स्य पालकों को मत्स्य योजनाओं की दी गई विस्तार से जानकारी।

कासगंज: डा0 संजय कुमार निषाद, मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत मात्स्यिकी विकास पर मत्स्य निदेशालय से राज्यस्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जनपद कासगंज के विकास भवन सभागार में मत्स्य विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मत्स्य पालकों, हैचरी स्वामियों, मत्स्य उद्यमियों एवं मत्स्य व्यवसाइयों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। 125 मत्स्य पालकों ने अपना पंजीकरण कराकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गिरीश चन्द्र ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मत्स्य पालकों, हैचरी स्वामियों, मत्स्य उद्यमियों एवं मत्स्य व्यवसाइयों को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि विभागीय पोर्टल एफवाईएमएस डॉट यूपी एसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन 01 जुलाई 2022 से खुल जायेगा। जिसे इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति लोकवाणी/जनसेवा केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनाओं का लाभ लेने के लिये 01 जुलाई से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मत्स्यपालक एण्ड्राइड मोबाइल द्वारा यूपी फिश फार्मर एप्प पर पंजीकरण कराकर निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत मृत्यु हो जाने पर 05 लाख रू0 तथा अपंगता होने पर 2.50 लाख रू0 का लाभ दिया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य पालन किसान क्रेेडिट कार्ड, निजी भूमि पर तालाब निर्माण, बायो फ्लोक-पॉलीथीन का तालाब, रियरिंग यूनिट- मछली की नर्सरी, मत्स्य विक्रय के लिये अनुदान पर साइकिल/मोटर साइकिल विद आइसबॉक्स सहित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य योजना की पात्रता की जानकारी के लिये मत्स्य पालकों को पम्पलेट भी वितरित किये गये।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *