कासगंज: सरकार द्वारा मछुआ समुदाय एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के हितार्थ संचालित

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2022 कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति विभागीय पोर्टल पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गिरीश चन्द्र ने बताया कि आवेदन हेतु फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि अभिलेख, नोटरी षपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनु0जाति/जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिषत तथा सामान्य एवं अन्य पिछडी जातियों को 40 प्रतिषत अनुदान देय है। निजी भूमि पर तालाब निर्माण, रियरिंग यूनिट एवं वायोफ्लॉक पाण्ड निर्माण, ध्याकार री-सर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम/बायोफ्लॉक निर्माण, बैकयार्ड री-सर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम निर्माण, साइकिल एवं मोटर साइकिल विद आइस वॉक्स क्रय, लाइव फिष बैण्डिंग सेन्टर एवं कियोस्क निर्माण हेतु आवेदन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी विकास भवन, कासगंज स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय क0नं0-52 एवं विभागीय बेवसाइड से प्राप्त की जा सकती है।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *