कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत कम प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए अति शीघ्र प्रगति करने के सख्त आदेश दिये गये थे जिस पर श्रम कार्यालय द्वारा अपने कार्मिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सी0एस0सी0 केन्द्र पर जाकार श्रम योगी मानधन योजना का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ उक्त योजना में मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये श्रम प्रर्वतन अधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया है किं 13 अक्टूबर को विकास खण्ड गंजडुडवारा/सहावर/पटियाली, 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक विकास खण्ड सोरा व मोहनपुरां, 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक अमांपुर/ सिढ़पुरा ब्लॉक तथा दिनांक 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नगर पंचायत बिलराम व ब्लॉक कासगंज में श्रम विभाग के कार्मिको द्वारा श्रम योगी मानधन योजना में कार्य कराया जायेगा।
——————-