कासगंजः भारतीय लेखा तथा लेखापरीक्षा विभाग के कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-1 उ0प्र0 के निरीक्षण दल ने जनपद कासगंज के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के साथ एक बैठक का प्रस्ताव रखा है, जिसमें सामान्य भविष्य निधि के डेबिट/क्रेडिट वाउचरों, क्रेडिट शिड्यूल ए0सी0/डी0सी0 बिल्स, ऋण, अन्तिम भुगतान प्रकरण/मिलान प्रकरणों संबधी अद्यतन जानकारी, अनपोस्ट आइटमो एवं अग्रिमांे के लेखों इत्यादि के सम्बन्ध में चर्चा हेतु दिनांक 21 मई 2022 समय प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुय वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है।