कासगंज: जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 श्री संदीप सिंह द्वारा आज कल्याणपुर स्थित कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
मंत्री जी ने कस्तूरबा विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया जिसमें कक्षा कक्षो में टाइलीकरण तथा हास्टल आदि के निर्माण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। मा0 मंत्री ने छात्राओं से पढ़ाई व मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रांगण में छात्राओं के भोजन करने हेतु सीमेंट से बनायी गयी टेबिल और बेंच देख कर मंत्री जी द्वारा प्रशंसा की गयी। छात्राओं द्वारा अपने हाथों से बनाये गये क्राफ्ट से सेल्फी प्वाइंट बनायें गये जिसकी मंत्री जी द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण से सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पायी गयीं।
इस अवसर पर विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।