कासगंज: जिले के अन्य गांवों को भी आदर्श बनाकर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें-प्रभारी मंत्री

जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 श्री संदीप सिंह ने विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर के आदर्श ग्राम नगला सेडू का लोकार्पण किया तथा गांव का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड एवं 04 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कैम्प भी लगाया गया। आदर्श गांव नगला सेडू में सीसीटीवी, बाईफाई सुविधा, स्मार्ट क्लासेज, स्ट्रीट लाइटें, तालाब, वृक्षारोपण सहित समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

तत्पश्चात मंत्री जी ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद करते हुये कहा कि आप सभी के सहयोग से यह गांव आदर्श बना है, यहां हर सुविधा उपलब्ध है। जनपद के अन्य गांवों को भी आदर्श बनाया जाये। अब विद्यालयों में बच्चे रूचि के साथ पढ़ रहे हैं, बच्चों को पुस्तकें, जूते, मोजे, ड्रेस, मिडडेमील सभी सुविधायें दी जा रही हैं। सरकार द्वारा बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिये निपुण लक्ष्य अभियान चल रहा है, बच्चों को 03 माह बाद रिपोर्ट कार्ड दिया जाता है। जिससे बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी होती है। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार आमजन से जुड़ने के लिये स्वयं चलकर जाती है, ताकि सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिले।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गांव में कराये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य विकास अधिकारी सचिन, एडीएम, जिला विकास अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *