कासगंज: जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की उपस्थिति में जनपद की 30 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने कर कमलों से मदर एण्ड चाइल्ड स्केल मशीनें वितरित कीं।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में कुल 2447 मदर एण्ड चाइल्ड स्केल मशीनें प्राप्त हो चुकी हैं, इन्हंे शीघ्र ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में वितरित करा दिया जायेगा। माताओं और शिशुओं के समुचित पोषण की जांच के लिये मदर एण्ड चाइल्ड स्केल मशीनों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार बेसिक शिक्षा मंे बच्चों का नामांकन लक्ष्य से अधिक हुआ है। स्मार्ट क्लास भी पूरे राज्य में सबसे ज्यादा अपने इस जनपद के परिषदीय विद्यालयों में चल रही हैं।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *