दूरभाष नं0 05744-247550 तथा ईमेल आईडी कविांेहंदर/हउंपसण्बवउ
कासगंज: प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण महा अभियान 2022 डा0 हरिओम जी ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय कासगंज पहुंच कर वहां संचालित जिला वृक्षारोपण नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं0 05744-247550 तथा ईमेल आईडी कविांेहंदर/हउंपसण्बवउ है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में तैनात सभी कार्मिक पूर्ण अलर्ट रहें और वृक्षारोपण से सम्बंधित सभी सूचनायें अपडेट रखें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये। प्रभागीय वनाधिकारी हरिशंकर शुक्ल ने प्रमुख सचिव को बताया कि वृह्द वृक्षारोपण अभियान के दौरान अन्य विभागों से वृक्षारोपण किये जाने की पल पल की सूचना को प्राप्त कर तुरंत पीएमएस पर फीड करने हेतु वृक्षारोपण नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। वृक्षारोपण महा अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
———–